नरवर में आवारा पशुओं का आतंक: सामने आई गाय को बचाने के फैर में बाईक फिसली,दंपत्ति सहित दो मासूम घायल ​

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां आबारा पशुओं का आतंक जारी है। हालात यह है कि यहां आज आबारा पशुओं की कार गुजारी के चलते एक बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसके चलते दंपत्ति सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रवि कुमार मोर्य पुत्र केशव प्रसाद उम्र 35 साल निवासी नरवर अपनी पत्नी नीतू मौर्य उम्र 50 और दो बच्चे देवांश उम्र 3 वर्ष और धनक उम्र 2 वर्ष के साथ दिनारा से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी नरवर के पास बाइक के आगे गाय आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *