सौतेले बाप की हैबानियत: 9 साल की मासूम के साथ खेत में RAPE , भागकर मां के पास पहुंची मासूम

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के राजश्री गांव के पास खेत से आ रही है। जहां एक हैवान बाप ने अपनी ही सौतेली नाबालिग बेटी को हबस का शिकार बनाया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सौतेले बाप के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी पिता पिपरसमां में एक फार्म हाउस पर चौकीदारी करता है। उसने एक साल पहले एक महिला को अपनी पत्नि बनाकर रख लिया था। इस महिला के साथ उसकी दो बेटियां भी सौतेले पिता के पास रहती थी। बीते एक माह पहले दोनों पति पत्नि में विबाद हो गया। जिसके चलते मां अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने गांव गणेशखेडा चली गई।
उसके बाद आरोपी बीते रोज गणेशखेडा गया और पत्नि को चलने की कहा। जिसपर से पत्नि साथ चलने तैयार नहीं हुई। जिसके चलते आरोपी दोनों बेटियों को लेकर अपने साथ आ गया। जहां रास्ते में आरोपी ने शराब पीने के बाद रास्ते में एक खेत में 9 साल की मासूम को पकटकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।
उसके बाद पीडिता मासूम भागकर अपनी मां जहां मजदूरी करती थी उसके यहां पहुंची। जहां से उसकी मां को बुलाया। मां पीडिता को लेकर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता के खिलाफ रेप सहित पोक्सों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है।