बेटे की सगाई कर लौट रहे ममेरे भाई,बाईक का एक्सीडेंट, मामा के बेटे की मौत,दूसरा गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ऐरान गांव से आ रही है। जहां आज एक सडक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार अजमेर पुत्र गजुआ आदिवासी उम्र 40 साल अपनी बुआ के बेटे सोनू पुत्र बुदुआ आदिवासी उम्र 28 साल निवासी करैया थाना नरवर के साथ बाईक से अपने बेटे की सगाई करने ऐरान गांव गया था। सगाई कर लौटते समय ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोनों एक ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा गए। जिससे अजमेर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बुआ का बेटा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
तभी वहां से मृतक के जीजा कल्याण का गुजरना हुआ तो उसने देखा कि दोनों सडक पर पडे है तत्काल इस मामले की सूचना जीजा कल्याण ने पुलिस सहित परिजनों को दी। परिजन दोनों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अजमेर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सोनू की हालात नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक की तलाश कर रही है।