बाईक से जा रहे दंपत्ति की बाईक का टायर फटा,पत्नि की मौत ,पति गंभीर,3 छोटे छोटे बच्चों से सिर से उठा मां का साया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा तिराहे से आ रही है। जहां अपनी पत्नि का इलाज कराने जा रहे एक युवक की बाईक का टायर फट गया। जिससे बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में पत्नि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सुनील आदिवासी निवासी पचावली अपनी पत्नि आशा आदिवासी उम्र 25 साल को अपने साथ बाईक से इलाज कराने लुकवासा ले जा रहा था। तभी देहरदा तिराहे के पास देहरदा पचापली रोड पर अचानक बाईक का अगला टायर फट गया। जिससे दोनों फिसलकर रोड पर जा गिरे। मौके पर पत्नि आशा की नाक से ब्लड आने लगा और उसकी ब्लड ज्यादा निकलजाने से दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे एम्बुलेंस की मदद से हमें कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मेरी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतिका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।