BREAKING NEWS: स्मेक के ओवरडोज से राहुल की मौत !, पंजाब में रहता था

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी से आ रही है जहाँ एक युवक की स्मेक के ओवरडोज के चलते मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे ओर युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाश को पीएम के लिए भिजवाया गया है।

जानकारी के अनुसार राहुल उर्फ छोटू शाक्य उम्र 23 साल निवासी जवाहर कॉलोनी आज अपनी ही कॉलोनी में साधना गली में पड़ा हुआ दिखाई दिया। तत्काल राहुल उर्फ छोटू के घर बालो को सूचना दी गई। जिसके चलते परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे,जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राहुल के बड़े भाई दीपक ने बताया है कि राहुल उर्फ छोटू शाक्य स्मेक के नशे का आदि था। वह 6 माह से पंजाब में काम करता था। बीते 4 दिन पहले ही वह अपने पिता की तबियत देखने शिवपुरी आया था और आज उसकी लाश कॉलोनी में मिली है। माना जा रहा है कि युवक की मौत स्मेक के ओवरडोज के चलते हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *