जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग के और महिला के साथ दबंगों की मारपीट

करैरा। जिले के करैरा की सूनारी चौकी क्षेत्र के पपरेडू गांव से एक बुजुर्ग के और महिला के साथ दबंगों की मारपीट का एक वी​डियो सामनेे आया ​है। इस वीडियो में हथियारों से लैस दबंग एक महिला को खेत में खींचते हुए और उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो 25 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस झगड़े की शिकायत सुनारी चौकी में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार पपरेडू गांव की रहने वाली हाकिम रावत और अजमेर रावत के परिवार के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। अजमेर रावत ने 25 अप्रैल को उसके परिवार के सुनील रावत, बालबहादुर रावत, सत्तु रावत, प्रदीप रावत विवादित जमीन को हथियारों साथ खेत जोतने पहुंचाया था।

उसी जमीन पर अपना कब्जा बताने बताने बाले हाकिम रावत के छोटे भाई अशोक रावत की पत्नी गुड्डी ने जमीन पर ट्रैक्टर चलता देख लिया। जब रोकने पहुँची तो अजमेर रावत के पक्ष ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की उसे खेतों में भी घसीटा, इस बीच गुड्डी का जेठ हाकिम रावत उम्र 56 साल गुड्डी को बचाने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने हाकिम के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। हाकिम को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गुड्डी के पति अशोक रावत ने इसकी शिकायत सुनारी चौकी में दर्ज कराई है।

सुनारी चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *