प्रतिष्ठापूर्ण मैच में बमुश्किल जीती पुलिस एकादश, रणवीर यादव की बुरी तरह हुई धुनाई

शिवपुरी। स्वर्गीय एमडी गोयल एडवोकेट की स्मृति में चाचा फ्रेंड क्लब द्वारा आयोजित कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार वर्सेस पुलिस प्रशासन के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। इस मैच में पुलिस प्रशासन की ओर से कप्तान बने कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया और उपकप्तान यातायात प्रभारी रणवीर यादव के नेतृत्व पुलिस प्रशासन की टीम ने 141 रन बनाए।
महज 10 ओवर में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित ओवर में 125 रन बना सकी। पत्रकार एकादश के कप्तान अशोक अग्रवाल और उपकप्तान विजय विंदास के नेतृत्व में बड़े स्कोर का पीछा पत्रकार एकादश ने किया। यह मैच धड़कने बढ़ाने वाला रहा। इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव बोलिंग में बेहद महंगे साबित हुए, उनके एक ओवर में पत्रकारो की टीम ने 28 रन चुराए। परंतु पत्रकार एकादश यह मैच नही चुरा पाई।
इस मैच में पुलिस एकादश ने विजय प्राप्त की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने कहा कि उन्हें अंदेशा मात्र भी नहीं था कि उनके इतने बड़े स्कोर के करीब पत्रकार एकादश पहुच जाएगी। उसके बाद आयोजक टीम ने दिनों टीमो के कप्तान को शील्ड देकर सम्मानित किया।