घर में छुपी बैठी काली नागिन ने निकल लिया चूहा,सर्प मित्र ने चूहे को उगलबा कर नागिन को पकडा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां एक घर में काली नागिन का सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर उसे बमुश्किल बाहर निकाला। नागिन घर में चूहे के निगलकर बैठी थी। जिसे रेस्क्यू कर पहले पकडा और उसके बाद निकले हुए चुहे को सर्प मित्र ने उगलबाया। इसका एक वीडियों भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मगरौनी कस्बे के फॉरेस्ट नाका के पास रहने वाले गिर्राज कुशवाह को अपने घर के एक कमरे में पांच फीट लंबी काली नागिन दिखाई दी। जिसे देख वह और उनके परिवार के लोग घबरा गए। उन्होंने नागिन के घर मे घुसे होने की सूचना पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों की मदद से तत्काल सर्प मित्र सलमान पठान को बुलवाया गया।

रात करीब 12 बजे सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर नागिन का रेस्क्यू किया। इस दौरान नागिन एक चूहे को भी निगल कर बैठी थी। जिसे उसने रेस्क्यू होने के बाद उगल दिया। यह सब देख लोग हैरत में पढ़ गए। बाद में नागिन को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया। सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि कभी भी घर या दुकान में सांप या कोई जहरीला जीव निकले तो तत्काल इसकी सूचना वन अमले के रेस्क्यू टीम को देनी चाहिए। जिससे उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *