बिना फायनेंस कराए ट्रक री फायनेंस हो गया,5 साल से चक्कर काट रहा है पीडित, सुनवाई नहीं, न्यायालय जाने को मजबूर

शिवपुरी। आपने मुसद्ददीलाल की कहानी तो सुनी होगी। ऐसा ही एक मुसद्दीलाल शिवपुरी में भी है। जो अपने हक के लिए पिछले 5 साल से लड रहा है। परंतु नतीजा आज भी जीरों पर अटका हुआ है। जिसमें उसके साथ एक फायनेंस कंपनी द्धारा धोखाधडी की गई है। जिसके चलते वह लगातार परेशान है परंतु उसकी सुनने बाला कोई नहीं है।

दरअसल शिवपुरी शहर के रहने वाले गोयल ऑर्डर सप्लायर के मालिक विष्णु गोयल ने बताया कि मेने वर्ष 2012 में एक ट्रक (मॉडल नंबर – एलपीएस-4018) टाटा मोटर्स फायनेंस द्वारा फायनेंस कराया था। जिसका लॉन एग्रीमेंट नंबर 5001077218 था। जिसका पूरा लोन चुकता करने के बाद कंपनी से मैने 1 फरबरी 2017 को एनओसी भी ले ली थी।

मालिक के बिना परमिशन के फाइनेंस हो गया दोबारा ट्रक
ट्रक मालिक विष्णु गोयल ने बताया मेरा ट्रक एक बार फिर बिना मेरी परमिशन के टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन की गुना ब्रांच से किसी अन्य व्यक्ति के नाम फाइनेंस कर दिया गया जिसकी फाइनेंस की राशि भी उसी व्यक्ति के खाते में जमा कर दी गई जबकि रिफाइनेंस की प्रक्रिया में ना ही मेरे से सहमति ली गई और ना ही फाइनेंस की राशि मेरे खाते में डाली गई।

टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन लिमिटेड के कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मेरे ट्रक को रिफाइनेंस कर दिया गया कंपनी के कर्मचारी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने उक्त ट्रक को जप्त कर लिया है उन्हें सूचना मिली है कि टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन द्वारा मेरी ट्रक को श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी की नीलामी प्रक्रिया द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को नीलाम भी कर दिया। विष्णु गोयल ने बताया कि अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत उन्होंने टाटा मोटर्स फाइनेंस सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी दर्ज करा चुका है। परंतु आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *