क्योस्क संचालक के सूने घर को निशाना बनाकर 11 लाख रूपए का माल चुरा ले गए चोर,6 सदस्यीय गिरोह की है मूवमेंट

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग स्थानों पर चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए लाखों रूपए की चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडितों ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास में एसबीआई का कियोस्क सेंटर संचालित करने वाला अंकेश यादव घुरवार रोड पर हरिराम के मकान में किराए से रहता है। वह रविवार को सुबह 10 बजे पूजा-अर्चना तथा सुहागन करने के लिए अपने गांव बिजरौनी गया था। वहां रविवार को देर हो गई तो रात को लौट कर घर नहीं आया। सोमवार को सुबह 8 बजे उसके बच्चों को स्कूल जाना था। इसी के चलते वह अल सुबह घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा कमरा तहस-नहस पड़ा हुआ था।
इस दौरान चोरों ने कमरे में रखा सोने का रानी हार तीन तौले का, कानों के टाप्स, दो लेडिज अंगूठी, दो नथ सोने की, एक बेंदा सोने का, कानों की वाली, गले की सोने की पुतली, मंगलसूत्र, दो पेंडिल का हार सहित कियोस्क सेंटर के 95 हजार रुपये चोरी हो चुके थे। चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ौस में बन रहे एक मकान में से सब्बल लाकर घर का ताला तोड़ा। कियोस्क सेंटर संचालक के घर जहां 7 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। कियोस्क सेंटर संचालक का कहना है कि उसके घर पर 95 हजार रुपये, पांच अलग-अलग स्थानों पर रखे हुए थे उनको भी नहीं छोड़ा।
इसके साथ ही दूसरी वारदात में अज्ञात चोरों ने ग्राम सेवन निवासी हरवीर गुर्जर के कच्चे मकान की दीवार तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। चोर घर में रखे दो बक्से चौरी कर ले गए। हरवीर के अनुसार उसके बक्से में 550 ग्राम वजन की एक चांदी की करधौनी, 250 ग्राम वजन की चांदी की पायलें, सोने का एक तौला वजन का मंगलसूत्र, आधा तौले के सोने की वाली 4500 रुपये नकद रखे हुए थे । हरवीर गुर्जर के घर करीब चार लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात में चोर घर की दीवार तोड़ने के उपरांत वहां से दोनों भारी बक्सों को उठाकर घर से दूर ले गए।
यहां बता दे कि पिछले कई दिनों से छह सदस्यीय गिरोह की मूवमेंट इस क्षेत्र में देखी जा रही है। गिरोह के सदस्यों पर हथियार भी हैं। ऐसे में इस बात का डर भी है कि अगर किसी दिन चोरी की वारदात के दौरान कोई ग्रामीण जाग गया तो यह गिरोह उसके साथ गंभीर मारपीट कर लूट की जघन्य वारदात को भी अंजाम दे सकता है। अब पुलिस इस गिरोह को चिन्हित कर कार्यवाही की तैयारी में है।