पत्नि से अवैध संबंधों का शक: पत्नि के आशिक गोलू की पीट पीट कर हत्या

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के भदैरा गांव से आ रही है। जहां दो दिन पहले हुए विबाद में घायल एक 18 साल के युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस अब आरोपीयों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा करने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भदैरा गांव में गोलू पुत्र सियाराम कुशवाह उम्र 18 साल का अपने ही पडौस में रहने बाले अमन कुशवाह और विशाल उर्फ गोलू कुशवाह निवासी भदैरा से पुरानी रंजिश के चलते विबाद हो गया था। यह विबाद इतना बढ गया था कि दोनो आरोपीयों ने युवक की जमकर मारपीट कर दी। इस विबाद में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया था। जहां आज गोलू ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा करने की तैयारी में है।
बताया गया है कि गोलू का प्रेम प्रसंग विशाल की पत्नी के साथ चल रहा था,इस कारण ही दोनो भाईयो ने गोलू कुशवाह पर हमला किया है हत्या दोनों सगे भाई है और गोलू कुशवाह के पड़ोसी बताए जा रहे है। इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था। उसके बाद अब पुलिस ग्वालियर से डायरी आने के बाद हत्या की धाराओं का इजाफा करेगी।