बैराड के किन्नरों ने एक युवक का जबरन युवक से किन्नर बना दिया,कलेक्ट्रेट का घेराब

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड से आ रही है। जहां बैराड के किन्नरों पर एक युवक ने किन्नर बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर किन्नरों ने एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय श्योपुर का घेराब कर चक्काजाम कर दिया। इस मामले में किन्नरों ने थाना प्रभारी पर 50 हजार रूपए रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार आज श्योपुर जिले के कराहल थाने का कुछ लोगों ने घेराब कर दिया।महक सखी उर्फ अमित ने थाने का घेराब करते हुए बताया है कि बीते 4 अप्रैल को मुझे अनीता किन्नर, अनिल मैराह निवासी बैराड जिला शिवपुरी और पिंकी किन्नर सिम्मी किन्नर माधौपुर राजस्थान निवासी बेहोशी की हालत में मेरे मकान से जबरदस्ती पकड़ कर ले गए और तीन चार दिनों तक नशे की हालत में उसे अपने साथ बैराड ले गए थे। जहां ले जाकर उसका जबरन में लिंग परिवर्तित करा दिया और उसे युवक से किन्नर बनाकर मेरा लिंग परिवर्तन करा दिया। वह मारपीट कर वन चौकी श्योपुर में पटक गए।
इस मामले में दूसरी और से जमीला बाई निवासी कराहल छात्रावास के पास ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए कहा कि वह कराहल के गांव में बधाई माँग कर अपना जीवन यापन कर रही हूँ । जिसमें महक नाम की किन्नर जबरन वसूली करती है। जिसका साथ कोमल किन्नर, पवन पंडित ड्राइवर सिंधे की छावनी ग्वालियर श्योपुर में आते हैं। महक हमें पहले से धमकी देती आई है कि लिंग परिवर्तन करूंगी और समाज पंच का नाम लिखवाउंगी। अगर आपने मुझे कराहल में मांगने नहीं दिया। समाज के लोगों को बुलाकर समझाने के बाद भी नहीं मानी तो हम करहाल थाने गए और शिकायत की। अब झूठे इल्जाम लगा रही है कि हमने उसका लिंग परिवर्तन नहीं कराया हम इस गुनाह में शामिल नहीं है।