बडी खबरः किड्स गार्डन स्कूल की बस ने कलेक्टर की कार को मारी टक्कर,बाल बाल बचे कलेक्टर

शिवपुरी। अभी अभी खबर कलेक्टर कोठी के बाहर से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने कलेक्टर की कार को टक्कर मार दी। उस समय कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अपनी कोठी से कार्यालय के लिए निकले ही थे। तभी घर के बाहर ही सामने से आ रही स्कूल बस ने कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कलेक्टर के ड्रायवर ने कार को नीचे उतार लिया। जिससे कलेक्टर बाल बाल बच गए। कार जरूर डेमेज हो गई है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह आज सुबह अपनी कोठी से कार्यालय के लिए निकले तभी राॅंग साईड से आ रही किड्स गार्डन स्कूल की बस ने कलेक्टर की कार में टक्कर मार दी। ड्रायवर ने सूझबुझ से कार को नीचे उतार दिया। जिससे वह सलामत बच गए। इस मामले की सूचना तत्काल यातायत पुलिस को दी। जहां यातायात पुलिस ने बस क्रमांक एमपी 33 पी 0393 के ड्रायवर अरविंद वर्मा उम्र 26 साल निवासी ठर्रा थाना सिरसौद की बस को जप्त कर उसका मेडीकल कराया। जहां मेडीकल में वह कोई नशे में नहीं मिला। उसके बाद यातायात पुलिस ने इस बस पर तेज रफ्तार और राॅग साईड से बस चलाने के चलते 3 हजार रूपए का जुर्माना किया।

गनीमत यह भी रही कि जब यह हादसा हुआ उस समय बस में भी स्कूल के बच्चे सवार थे। अगर बस अनियंत्रित होकर पलट जाती तो बडा हादसा होना तय था। हांलाकि बस के ड्रायवर से बस के सभी कागज मांगे तो बस में सभी कागज मिले।

आज जिलाधीश महोदय श्री अक्षय कुमार सिंह सर की कार को रॉन्ग साइड से आ रही किड्स गार्डन स्कूल कि बस क्रमांक डच्33च्0393 के ड्राइवर अरविंद वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम थर्रा सिरसौद ने कलेक्ट्रेट रोड पर ही टक्कर मार दी। जब वे घर से ऑफिस जा रहे थे तब यह दुर्घटना हुई । जिसमें जिलाधीश महोदय को कोई चोट नहीं आई लेकिन गाड़ी थोड़ी डैमेज हुई है। जिसके बाद यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बस को जप्त कर थाना यातायात भेजा जहां उस पर खतरनाक रूप से वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3000 जुर्माने की कार्रवाई की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *