शिवपुरी नगर पालिका बनी अखाडाः नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, बोली राम जी व्यास की किस्मत अच्छी थी, नहीं तो थप्पड़ मारकर बाहर निकालती

शिवपुरी। जिले में जब से शिवपुरी नगर पालिका का गठन हुआ है तब से शिवपुरी नगर पालिका अखाडा बन गई है। यशोधरा राजे सिंधिया के समर्थक नगर पालिका उपाध्यक्ष के पति को पूरी तरह से घेरने में लगे हुए है। अभी हाल ही में यशोधरा राजे सिंधिया को लेकर शोसल साईड पर टिप्पडी करने को लेकर नपाउपाध्यक्ष के पति के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कल शिवपुरी नगर पालिका की परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सांसद केपी यादव का एक पत्र सामने आया। जिसमें रामजीलाल व्यास को नगर पालिका का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया। यह नियुक्ति होने के बाद दूसरे खेमा इस मामले को लेकर विरोध में आ गया। इसी का एक वीडियो आज शोसल मीडिया पर जारी हो रहा है।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी गायत्री शर्मा भाजपा के जिला अध्यक्ष से कह रही है कि रामजी व्यास की किस्मत अच्छी थी नहीं तो मैं उसमें थप्पड़ मार कर बाहर निकाल देती यह वीडियो उस समय का है जब गायत्री शर्मा पार्षद और यशोधरा राजे समर्थक नेताओं के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम के पास पहुंची थी। कल नगर पालिका शिवपुरी में नवनिर्वाचित परिषद का प्रथम सम्मेलन था इस परिषद में बडा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ कि सम्मेलन के एक दिन पूर्व सांसद केपी यादव ने नगर पालिका शिवपुरी का अपने प्रतिनिधि नपा उपाध्यक्ष के पति रामजी व्यास को बना दिया इससे पूर्व हेमंत ओझा इस पद पर थे।
रामजी व्यास के सांसद प्रतिनिधि बनने के कारण उन्हें परिषद के सम्मेलन में प्रवेश देना पडा। और यह मामला तूल पकड गया। इस बात का विरोध करने के लिए सम्मेलन के बाद गायत्री शर्मा के साथ भाजपा के पार्षद और राजे समर्थक नेता इसमें विधायक प्रतिनिधि भानू शर्माएभाजपा नगर मंडल विपुल जैमिनी,अध्यक्ष जैमिनी,नगर मंडल अध्यक्ष केपी परमार, भाजपा नेता दिलीप मुदगल,सहित तमाम नेता उपस्थिति रहे।
इस वीडियो में गायत्री शर्मा यह कहते हुए दिखाई दे रही हैे कि उनकी नियुक्ति की सूचना पहले नगर पालिका अध्यक्ष को नही दी गई। पहले सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा थे जो उस समय नगर पालिका में बैटे थे। परंतु जैसे ही यह पत्र बायरल हुआ वह नगर पालिका से उठकर बाहर आ गए।
नगर पालिका अध्यक्ष यह कहते हुए नजर आई कि वह तो उसका समय अच्छा था नहीं तो उसमें थप्पड़ मारकर बाहर निकल देती। फिर बकवास इस तरह से कर रहा था मुझे तो लास्ट तक पता नही थाएमुझे क्रोध आ रहा था कि वह सांसद प्रतिनिधि बनकर आया है। परिषद की जिम्मेदार बैठक में इतनी छोछी हरकत क्यों की, यह पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने की हैं।