​खेत में रखे भूसे में लगी आग: खेत में खडी हरी मिर्ची,टमाटर और भिंडी की फसल राख

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के लभेडा गांव में एक किसान के खेत मे आग भड़क गई। आगजनी की इस घटना से किसान के खेत मे लगी टमाटर, भिंडी और मिर्ची की फसल आग में झुलस गई साथ ही खेत मे रखे भूसे में भी आग लग गई। ग्रामीणों और फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना से किसान को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

किसान सुनील लोधी पुत्र अमर सिंह लोधी ने बताया कि उसे ग्रामीणों द्वारा खेत मे लगी आग की सूचना दी गई थी। मौके पर पहुचकर देखा तो खेत मे आग भड़की हुई थी। जिस समय आग भड़की हुई थी उस समय बिजली भी नहीं आ रही थी आनन-फानन में कुए से पानी खींचकर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था साथ ही फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी। समय पर फायरब्रिगेड ने पहुचकर आग पर काबू पा लिया था।

किसान ने बताया कि खेत मे टमाटर, भिंडी और मिर्ची की फसल खड़ी थी जो आग की लपटों के चलते झुलस गई साथ ही खेत मे रखा गेंहू का भुस भी जल गया। गनीमत रही कि कुछ रोज पहले ही मैनें गेंहू की फसल की थ्रेसिंग करा ली थी नहीं तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था। किसान ने बताया कि आग किन कारणों से भड़की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आगजनी की इस घटना से उंसे हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *