बिजली बिल बकाया होने के चलते विभाग ने काटी लाईट, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा,सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

कोलारस– कोलारस अनुविभाग के लगभग एक सैकड़ा गांव की बकाया बिल राशि जमा न होने के चलते विद्युत विभाग ने लाईट काट दी, जिससे किसानों और ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने कलेक्टे्रट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शुरू करने की मांग की है। वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने बिजली विभाग की इस मनमानी का विरोध किया और इसे लेकर मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कई ट्वीट कर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जिन लोगों के बकाया बिल हैं, उन लोगों के लिए वसूली के कैम्प लगाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएं न कि कुछ लोगों की गलती की सजा अन्य लोगों को दी जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *