एमीनेंट स्कूल का संचालक फैल छात्र को 8 हजार रूपए में पास कराने की कर रहा था मांग,ऑडियो वायरल

शिवपुरी। गांधी कॉलोनी में संचालित एमीनेंट स्कूल के प्राचार्य आलोक चौधरी पर फैल परीक्षार्थी अर्पित को पास कराने के एवज में 8 हजार रूपए मांगने का आरोप परीक्षार्थी की बहन अर्पिता कुशवाह ने लगाया है और उन दोनों की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें पिं्रसिपल 8 हजार रूपए में पास होने की मार्कशीट देने की बात कह रहा है।
साथ ही बातचीत करने वाली युवती प्रार्चाय से सवाल कर रही है कि आपने उससे व अन्य बच्चों से प्रेक्टिकल के 2500. 2500 रूपए लिए हैं। लेकिन इसके बाद भी उसके नम्बर कम आए हैं। जिस पर प्रिंसिपल ने उसे स्कूल में आकर बात करने के लिए कहा। वहीं इस पूरे मामले में प्रिंसिपल आलोक चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पास कराने के एवज में कोई रूपए नहीं मांगे। वह तो उनसे कोविड काल के दौरान शेष बची फीस की मांग कर रहे थे।
ऑडियो में अर्पिता कुशवाह प्रिंसिपल आलोक चौधरी से कहती है कि सर अर्पित फैल हो गया है। आपने बोला था कि जिस पर प्रिंसिपल ने कहा कि हां, इसके बाद अर्पिता कहती है कि अभी उसने घर पर किसी को नहीं बताया है। सिर्फ उसके दादा जी को मालूम है और आपकी उनसे पास कराने की बात भी हुई है। जिसके कितने रूपए आपको देने हैं। जिस पर प्रिंसिपल कहता है कि 8 में उनसे बात हुई थी।
जिस पर अर्पिता का जबाव था कि 8 हजार रूपए देने हैं और यह पैसे दो बार करके दें दे तो चलेगा क्या। उसकी बात का समर्थन कर प्रिंसिपल ने कहा कि कल 5 हजार रूपए दे देनाए 3 हजार बाद में ले लेंगे। इसके बाद अर्पिता ने प्रेक्टिकल में कम नम्बर आने की बात कहते हुए कहा कि सभी बच्चों से आपने प्रेक्टिकल के 2500.2500 रूपए लिए थे। लेकिन मेरे नम्बर आपने देखे कितने हैं। यह सुनते ही प्रिंसिपल ने आलोक चौधरी ने अर्पिता से कहा कि वह कल ऑफिस आएं और वहां बात करेंगे। इसके बाद प्रिंसिपल फोन काट देता है। यह पूरी बातचीत अर्पिता ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और इस पूरी बातचीत को वायरल कर दिया।