IPL के नाम पर सट्टा खिला रहे थे अभिषेक और सुखबीर, दोनों पकडे

बदरवास। पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा आईपीएस सट्टा का जीरो टोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में तथाएसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्ग दर्शन में आज थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

इस सूचना पर जाकर देखा तो अभिषेक नामदेव पुत्र हेंमत नामदेव उम्र 27 साल निवासी जैन कालोनी बदरवास , सुखवीर यादव पुत्र मुन्ना यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिंघारई थाना इन्दार के गल्ला मण्डी प्रागंण मे टीन के नीचे बैठकर लोगों को अपने मोबाईल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिये आईडी बनाकर अपने मोबाईलों पर आज होने वाले मैच रॉयल चेलेंजर्र बैंग्लोर वनाम चैन्नई सुपर किंग के विरूद्ध चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है।

उक्त सूचना पर से दबिश दी गई तो आरोपी अभिषेक नामदेव पुत्र हेंमत नामदेव उम्र 27 साल निवासी जैन कालोनी बदरवास ,सुखवीर यादव पुत्र मुन्ना यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिंघारई थाना इन्दार के मोबाईल चलाते दिखे जिन्हे पकडा तो अभिषेक नामदेव के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 4000 हजार रुपये नगद तथा दो मोबाईल ऐण्ड्रोंयड मोबाईल 01 मोबाईल वीवो Y31 कम्पनी का सिल्वर कलर का व एक मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी S10 कम्पनी का आसमानी रंग का मिला ।

आरोपी अभिषेक नामदेव अपनी आईडी 1EXCH.NET की एजेंट आईडी चलाता पाया गया है एवं सुखवीर यादव के कब्जे से 2000 हजार रुपये नगदी तथा एक वीवो Y21 कम्पनी का मोबाईल सफेद रंग का मिला तथा आईपीएल आईडी 1EXCH.NET की ऐजेंट आईडी चलाता हुआ पाया गया कुल 6000 हजार रुपये नगद तथा 03 एण्ड्रोयड मोबाईल कीमती करीब 80000 कुल अस्सी हजार रुपये का मशरुका जप्त किया आरोपीयो के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम का कामय कर विवेचना मे लिया गया आरोपी गणों से अन्य एजेंटो के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा,राकेश शिवहरे, अमरलाल बंजारा,बीएल जौहर, सतेन्द्रसिह भदौरिया, विक्रंमसिह सुरेन्द्र राय,रघुवीरसिह, अनुप शर्मा, महेश पटेलिया, निर्मल, अनूप कुमार, दीनू ऱघुवंशी, दीपक शर्मा, रामसिह, शैतानसिंह, नेपाल सिंह,राजू पटेलिया सैनिक ,बैदप्रकाश,मनीष, सैनिक अंकेश रघुवंशी उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *