17 साल की नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले गया था नाबालिग आरोपी, लगातार डेढ माह तक RAPE किया

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के धौरिया गांव से आ रही है। जहां बीते डेढ माह पहले गायब हुई एक नाबालिग को आज पुलिस ने खरई रोड से दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोरी के साथ पुलिस ने आरोपी को भी अभिरक्षा में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 17 मार्च को ग्राम धौरिया से एक 17 साल की नाबालिग को गांव का ही एक नाबालिग आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस को आज सूचना मिली कि उक्त आरोपी किशोरी को लेकर खरई बस स्टेण्ड पर खडे है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जहां पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी उसे अपने साथ शादी का झांसा देकर जयपुर,श्योपुर,ग्वालियर,मुरैना सहित अन्य स्थानों पर ले गया और लगातार उसके साथ रेप करता रहा। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर धारा 366-ए,376(2) I, 3/4 पाँस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। रघुवीर सिंह धाकड थाना प्रभारी गोवर्धन, सत्येन्द्र तिवारी,अजय रावत थाना गोवर्धन एवं सायबर सैल की सराहनीय भूमिका रही ।