BREAKING NEWS : कुएं में पानी पीने उतरे दो सगे भाईयों की कुएं में डूबने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव से आ रही है। जहां बकरी चराने गए दो सगे भाईयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दूसरे बालक के शव को भी ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाल लिया है।मनपुरा के रहने वाले संजय बंशकार ने बताया कि मेरे चार बेटे हैं। मंगलवार दोपहर तीन बेटे बकरी चराने गए थे। इसी दौरान मेरा 10 साल का बड़ा बेटा सनी बंशकार और 5 साल का नायाब बंशकार अपने छोटे भाई को बकरियों के पास बैठा कर पानी पीने चले गए।

इसी दौरान मेरे दोनों बेटे अज्ञात कारणों के चलते कुएं में गिर गए। मेरे छोटे बेटे ने घर आकर इसकी सूचना दी थी। जब मैं और ग्रामीण पहुंचे तब तक दोनों बेटे पानी में डूब चुके थे। एक बेटे को तत्काल कुएं से निकाल लिया था। जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि दूसरे बेटे की मौत भी कुएं में डूबने से हो चुकी है।
बताया गया है जिस कुएं पर दोनों सगे भाई पानी पीने गए हुए थे। वह कुआं कपिल श्रीवास्तव का था। उक्त कुएं को खोदकर यूं ही खुला छोड़ कर रखा हुआ था। कुएं की बाउंड्री वॉल नहीं कराई गई थी। ना ही कुएं में पत्थरों की चिनाई को कराई थी। संभवत दोनों सगे भाई में से पहले एक भाई अनियंत्रित होकर कुएं में फिसल कर गिर गया होगा। जिसे बचाने के लिए दूसरा भाई भी कुएं में कूद गया होगा। भौती थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।