यातायात पुलिस की कार्यवाही: हवाई पट्टी क्षेत्र में रोड पर खडे 22 डंपरों और ट्रकों पर कार्यवाही ,11 हजार का जुर्माना

शिवपुरी। आज शिवपुरी में यातायात पुलिस ने बिना नंबर के सडकों पर दोड रहे डंपरों को कार्यवाही की जद में लिया है। पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी क्षेत्र में ऐसे 22 डंपर और ईट से भरे ट्रकों को पकडा है जिनपर स्पष्ट रूप से नंबर दिखाई नहीं दे रहे थे।
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि सभी 22 ट्रक-डंपर के पांच-पांच सौ रुपए के चालान काट कर 11 हजार रुपए का समान शुल्क वसूला गया है साथ ही सभी वाहनों पर वाहनों के नंबर भी डलवाये गए थे। सभी वाहन मालिकों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर आगामी समय में बिना नंबर के वाहन पकड़े गए तो वाहनों को जब्ती की कार्रवाई की जाएगी जिससे उन्हें न्यायालय में मोटा जुर्माना भरना पढ़ सकता है।
यातायात प्रभारी ने बताया हवाईपट्टी क्षेत्र में हर रोज रेत और ईंट की मंडी भरती है ऐसे में वाहन के ड्राइवर सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर लेते हैं। जिससे हादसा होने की सम्भावना बनी रही है। आज सभी वाहनों सड़क से हटवा कर किनारे कतारबद्ध तरीके से लगवाया और हर रोज कतारबद्ध तरीके से वाहनों को खड़ा करने के निर्देश दिए हैं।