प्रेमी के शादी करने भागी नाबालिग किशोरी को महज 12 घंटे में ही बस में पकड लिया

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के देवरी गांव से आ रही है। जहां एक आरोपी एक 16 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया। जहां पुलिस ​की सक्रियता से महज 12 घंटे के अंदर दस्त्याब कर लिया है। उक्त आरोपी किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले में पुलिस की सक्रियता से महज 12 घंटे में आरोपी को बस से गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज खनियांधाना के देवरी निवासी एक युवक ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी को कृष्णा आदिवासी निवासी आगरा उत्तरप्रदेश भगाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले को लेकर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने टीआई धनेन्द्र सिंह भदौरिया को तत्काल किशोरी को दस्त्याब का टास्क दिया। जिसके चलते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सायवर सेल की मदद से ​लोकेशन ली तो सामने आया कि उक्त किशोरी झांसी की ओर जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने सायवर सेल की मदद से उक्त किशोरी को बस से दस्तयाब कर लिया। बताया गया है कि उक्त आरोपी किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *