राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने किया नेत्र शिविर का शुभारंभ ,लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

शिवपुरी। पोहरी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में म.प्र. पाठ्यपुस्त क निगम के उपाध्यीक्ष एवं राज्यधमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुभाषपुरा में निशुल्कर नेत्र जॉच शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उक्तर नेत्र जॉच शिविर का आयोजन एएसजी नेत्र चिकित्सा लय ग्वाकलियर के तत्वा धान में किया गया। जॉच शिविर में मरीजों की मोतियाबिंद की जॉच की गयी।

शिविर के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए भारती ने कहा कि ऐसे जॉच शिविर लगते रहना चाहिए। जिससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिल सकें। जॉच उपरांत मरीजों को चिन्हित कर ग्वाीलियर में वरिष्ठक एवं अनुभवी चिकित्स कों द्वारा मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जावेगा। नेत्र शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सांलय ग्वालियर के सतेन्द्र सिंह, डॉ. राजकुमार धाकड, राज गुर्जर, मण्डत अध्यक्ष शिवकुमार धाकड, मण्डल महामंत्री पिठ्ठू मोंगिया,रामचन्द्रद नेताजी व लगभग एक सैकडा मरीज उपस्थित रहें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *