साथ में काम करते करते हुए प्यार,अपने आप को अविबाहित बताकर टीपू ने लिव इन में रखा,बच्चा भी हुआ,अब शादी करने तैयार नही

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने अपने ही लिवइन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि वह बीते 3 साल से आरोपी के साथ लिवइन में रह रही थी। इस दौरान उनका लिवइन में एक बच्चा भी है। परंतु अब युवक उस बच्चे को अपने बाप का नाम देने तैयार नही है और न ही वह उससे शादी करने तैयार है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए 24 साजल की महिला ने बताया है कि वह नरवर क्षेत्र में रहती थी और वहां मजदूरी करने जाती थी। तभी वहां उसकी मुलाकात टीपू खान निवासी नरवर से हुई। टीपू शादीशुदा था लेकिन अपने आप को वह अविवाहित बताता था। जिसके चलते दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों लिव इन में साथ रहने लगा। लगातार तीन साल तक आरोपी ने उसे लिवइन में रखा और इस दौरान उसके यहां बेटा भी हो गया।
जब पीडिता ने उससे इस बेटे को नाम देने के लिए शादी करने की कहा तो आरोपी शादी करने से मुकर गया। जिसके चलते पीडिता ने इस मामले में अपने लिवईन पार्टनर के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। पीडिता ने बताया है कि जव रेप का मामला न्यायालय में पहुंचा तो आरोपी के पिता कमला खान और भाई राशिद खान ने उसके उपर दबाब डाला और उसे टीपू के साथ शादी करने का आश्वासन देकर कोर्ट में उसके बयान बदलबा दिए।
पीडिता ने बताया है कि उसके बाद जैसे ही उसने बयान बदले आरोपी ने फिर से अपना असली रूप दिखाते हुए उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत करने जब कही जाती है तो आरोपी और उसके परिवार जन उसे जान से मारने की धमकी देते है। इस मामले में पीडिता ने आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे उसका हक दिलाने की मांग की है।