SBI की बिल्डिंग में लगे मधुमक्खियों ने ग्राहकों पर बोला हमला ,17 साल की जूली गंभीर

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी में स्थिति एसबीआई बैंक से आ रही है। जहां बैंक की बिल्डिंग पर लगी मधुमक्खियों के छत्ते से उठी मधुमक्खियों ने ग्राहकों पर हमला बोल दिया। इस हमले से बैंक के बाहर अफरा तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर उधर भागने लगे।
बताया गया है कि इस दौरान वहां आधार कार्ड का अपडेशन कराने आई 17 साल की जूली कुशवाह को मधुमक्खियों ने अपनी चपेट में ले लिया और उसपर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल जूली को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement