मेरे दो देवर मुझे पत्नि की तरह बिस्तर शेयर करने का दवाब बनाते है,पिता ने विरोध किया तो मरणासन्न हालात तक पीटा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ठकुरपुरा से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसके देवर उसे हम बिस्तर होने का दबाब डालते है। जिसके चलते वह अपने पति के साथ शिवपुरी किराए के मकान में रह रही थी। जब पीडिता ने इस मामले की सूचना मायके बालों को दी तो पिता और चाचा उसके घर समझाने आए। जहां ससुरालजनोंं ने पिता को इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गए।
जानकारी के अनुसार पीडिता ने बताया है कि उसकी शादी मढैरी गाँव के पास बसई गांव के रहने वाले नरेन्द्र वाल्मीकि के साथ हुई थी। उसके 2 देवर है वह हमेशा मुझे पत्नी के तरह रखना चाहते थे वह आए दिन उसे बिस्तर शेयर करने की कहते थे और उसके साथ अभद्रता करते थे इस कारण में अपने पति को लेकर ठकुरपुरा में विशाल जाटव के मकान में किराए से रहने को आ गई थी। 11 अप्रैल को मेरा पति नरेन्द्र आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा।
इस मारपीट की सूचना मैंने अपने पिता पहलवान सिंह को दी। रात एक बजे मेरे पिता पहलवान भाई और चाचा मेरे पति और ससुरालियों को समझाने के लिए आए थे लेकिन ससुरालियो ने मेरे भाई और चाचा की मारपीट कर दी। पिता को इतना मारा की उन्हें ग्वालियर रैफर करना पडा। ससुरालियों ने पिता के 70 हजार रुपए और भाई का मोबाइल छिना कर भगा दिया। इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की। तो पुलिस ने भी महज सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।