सिंह निवास की सरपंच के पति प्रभात रावत पर चुनावी रंजिश को लेकर फायर करने के आरोप,CCTV कैमरे में कैद

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास गांव से आ रही है। जहां आज सरपंच पूजा रावत के पति प्रभात रावत पर चुनावी रंजिश के चलते गांव में ही एक युवक के घर के वाहर फायर करने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने कोतवाली में की। पीडित युवक ने पुलिस को घटना का सीसीटीव्ही फुटैज भी उपलब्ध कराने है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार परमाल सिंह रावत ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि बीती रात्रि वह अपने घर में सो रहा था तभी उसे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। उसके खिडकी से झांककर देखा तो वहां प्रभात रावत अपने हाथ में पिस्टल लेकर खडा हुआ था। वह लगातार गाली गलौच कर रहा था और उसे बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।

पुलिस को शिकायत करते हुए परमाल ने बताया है कि प्रभात रावत की पत्नी पूजा रावत सरपंच का चुनाव लड़ी थी और पूजा के खिलाफ अनीता रावत पत्नी अरविंद रावत ने चुनाव लडा था। मैने और मेरे परिवार ने अनीता रावत का सपोर्ट किया था और उसका प्रचार किया था। इस चुनाव में अनीता हार गई और पूजा जीत गई। इसी बात को लेकर वह दुश्मनी पाले बैठा है।

पीडित ने बताया है कि प्रभात अपनी काले रंग की स्कार्पियों कार से आया था। और वह गाडी खडी करके गाली गलौच कर रहा था और उसने पिस्टल से दो फायर झौंक दिए। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। पीडित ने पुलिस को बताया है कि प्रभात रावत पर एनएसए,हत्या के प्रयास सहित जिला बदर की कार्यवाही हो चुकी है। वह आदतन अपराधी है। उससे उसे पूरे परिवार को जान का खतरा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *