तेज रफ्तार INNOVA ने बाईक सबार को उडाया,दीपक की मौत, एक गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के करई पेट्रोल पंप के पास से आ रही है। जहां आज एक तेज रफ्तार कार ने बाईक सबार को उडा दिया। जिससे बाईक पर सबार एक युवक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां इसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र किशोरी पाल उम्र 30 साल निवाीस छिंदवाडा अपने साथी राज चंद्र जाटव पुत्र भौदू राम जाटव उम्र 38 साल निवासी गिरमानी दोनों नल जल योजना का बलारपुर में काम कर रहे थे। आज दोनों अपनी बाईक से किसी काम से शिवपुरी की और आ रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक महाराष्ट्र नंबर की इनोबा कार ने इन बाईक सबारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था। जहां दीपक ने रास्ते में दम तोड दिया।
बताया गया है कि इस हादसे के बाद ईनोवा कार का चालक भाग गया। जिसे तेंदुआ थाना पुलिस ने पकड लिया। बताया जा रहा है कि उक्त ईनोवा का चालक महाराष्ट्र से अपने गांव यूपी गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस अब ईनोवा कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले रही है।