अवैध संबंधों का शक: पत्नि की हत्या कर सीधा ​थाने जा पहुंचा पति,बोला पत्नि को मार आया,मुझे पकड लो

शिवपुरी। बीते 11 अप्रैल को जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अवैध संबंध के शक के चलते अपनीं ही पत्नि की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी पत्नि की हत्या कर सीधा थाने जा पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने कुल्हाडी से काटकर अपनी पत्नि की हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीते 11 अप्रैल को कलावती आदिवासी उम्र 25 साल की उसी के पति छोटू आदिवासी ने कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी। बताया गया है कि कलावती अपने मायके में रह रही थी और छोटू को कलावती के चरित्र पर संदेह था। जिसके चलते उसने कुल्हाडी से काटकर अपनी पत्नि की हत्या कर सीधा थाने जा पहुंचा। जहां पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नि की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पिता रमेश पुत्र रतनू आदिवासी उम्र 60 साल निवासी शिकारीपुरा को बुलाया और हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

इस मामले में पुलिस अब भले ही आरोपी को धौलागढ फाटक से गिरफ्तार करना बताया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *