मेडीकल कॉलेज की पूर्व डीन और डॉ के कैम्पस में चोरी का प्रयास,CCTV में कैद चोर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेडीकल कॉलेज कैम्पस से आ रही है। जहां आज रात्रि में अज्ञात चोरों ने मेडीकल कैम्पस में चोरी का प्रयास किया है। उक्त चोर सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हो गए है। इस मामले की शिकायत मेडीकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस सीसीटीव्ही के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मेडीकल कॉलेज में एफ ब्लॉक में डॉ पूर्व डीन इला गुजारिया और डॉ नीलेश के शासकीय क्वार्टर को निशाना बनाते हुए दो अज्ञात चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि यह चोर वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गए। जिसमें यह दोनों बनियान पहने हुए है। साथ ही नकाव पहने हुए है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस सीसीटीव्ही के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *