सहाब! मेरे पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध है,रोका तो मुझे मारपीट कर से भगा दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति के दूसरी महिलाओें से संबंध है उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कोमल आदिवासी पत्नी दिनेश फरेलिया निवासी ग्राम सिल्लापुर तहसील करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी हाल निवासी ग्वालियर वायपास रोड शिवपुरी ने बताया है कि उसकी शादी दो साल पहले दिनेश पुत्र गोवर्धन फरेलिया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति दिनेश के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। जब इस बात का उसने विरोध किया तेा पति दिनेश ने उसे मारपीट कर घर से निकला दिया।
पीडिता ने बताया है कि आरोपी पति व उसके पिता गोवर्धन, सास, सियाबाई बडी नंद रामदेवी व दंदेउ दाताराम जेठ भवगत बडे जेठ रामकुमार छोटी नंद रूवी फरेलिया सभी एकजुट होकर उससे दहेज में 3 लाख रूपए लाने की मांग कर रहे है और उसे दहेज नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से दहेजलोभी ससुरालजनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।