महिला जनपद सदस्य का आरोप:मेरे पति ने अपनी भांजी को रखैल बानकर रखा है,दूसरी महिला बोली मेरी पत्नि पडौसी की गिरफ्त में

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक महिला जनपद सदस्य के अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है। वही एक अन्य मामले में एक पत्नि ने अपने पति को पडौसन की गिरफ्त में होने की बात कही है। इन दोनों मामलों की शिकायत कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की बात कही।
जानकारी के अनुसार कल कलेक्टर को शिकायत करते हुए महिला जनपद सदस्य ने बताया है कि उसका पति उसकी रिश्ते में लगने बाली भांजी की गिरफ्त में है। महिला जनप्रतिनिधि का आरोप है कि उसने अपनी ही भांजी को रखैल बानकर रखा लिया है। पीडिता ने बताया है कि उसके पति से रिश्ते की भांजी ने घर गृहस्थी के कामकाज को 15 लाख रुपए उधार लिए। जब वापस मांगे तो दो चेक दे दिए ,लेकिन बैंक में चेक बाउंस हो गए।
अब पुलिस केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, यही नहीं पति ने दगा देकर मुझे छोड़ रिश्ते की भांजी को ही पत्नी बना लिया। अब मेरे साथ नहीं है। मैं बच्चों के साथ मायके में हूं, चाहती हूं, पुलिस कार्रवाई हो, क्योंकि मुझे अब चेक बाउंस का केस वापस लेने के साथ मारने की धमकी दी जा रही है। महिला जनपद सदस्य के इस आवेदन को कार्रवाई के लिए एसपी को मार्क किया गया।
इसके साथ ही एक अन्य मामले में एक युवक ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए बताया है कि वह बीती दीपावली से बीमार है 15 साल पहले जिस पत्नी से सुख-दुख के सात फेरे लिए, वह दगा देकर पड़ोसी के बहलाने पर भाग गई। अब पूरी तरह से पड़ोसी प्रेमी की गिरफ्त में है। जबकि मेरे 13 साल के बेटे और मुझे पत्नी की बहुत आवश्यकता है। पर वह वापस नहीं आ रही।
इसलिए या तो उसे मेरे पास वापस भिजवाओ या फिर उसे नारी निकेतन ग्वालियर ले जाओ, ताकि वह तो सुरक्षित रहे। यह शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में एक पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठाते हुए कही। जिस पर कार्रवाई के लिए आवेदन कलेक्टर ने एसपी को मार्क कर दिया।