फिर शिवपुरी से होकर गुजरा अतीक का ​काफिला,सुरवाया पर उतरा और बोला मिट्टी में मिल गया हूं अब रौंदा जा रहा है

शिवपुरी। कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद पर पूरे देश की निगाहे है। आज फिर सुबह गैगस्टर अतीक अहमद को बाय रोड अहमदाबाद से शिवपुरी होते हुए यूपी के प्रयागराज ले जाया जा रहा है। इस दौरान जब अतीक अहमद का काफिला शिवपुरी जिले के सुरवाया थाने पर पहुंचा तो वहां अतीक को वॉश रूप के लिए ले जाया गया। जहां अतीक से मीडिया ने बताचीत की तो वह ​बोला कि वह पूरी तरह से मिट्टी में मिल गया है और अब उसे रौंदा जा रहा है।

अतीक को प्रिजन वैन में ​​​​​साबरमती जेल अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। शिवपुरी के सुरवाया थाना पर 15 मिनट के लिए रुकने के दौरान अतीक वॉशरूम गया। यूपी एसटीएफ के काफिले ने मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग 120 किलोमीटर का सफर तय किया। करीब 7:45 पर उत्तरप्रदेश के झांसी में प्रवेश कर गया। सुरवाया थाना पर अतीक ने बताया कि मुझे साबरमती की जेल में परेशान किया जा रहा है। सरकार कह रही है कि मुझे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। सरकार मुझे पहले ही मिट्टी में मिला चुकी है। मेरा परिवार बर्बाद हो चुका है। अब सिर्फ रगड़ा और रौंदा जा रहा है।

आज सुबह 5:45 मिनट पर यूपी एसटीएफ अतीक को राजस्थान से लेकर निकली। लगभग सुबह 6 बजे यह काफिला रामनगर टोल प्लाजा पहुंचा, इसके बाद शिवपुरी के करैरा, दिनारा होते हुए उत्तरप्रदेश के झांसी की सीमा में प्रवेश किया। आज शाम तक यूपी एसटीएफ की टीम अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंच जाएगी। जहां कल गुरुवार को उसे उमेश पाल हत्या के मामले में न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *