20 दिन से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहा हेमंत जिंदगी की जंग हारा,शोसल मीडिया की मुहिम भी नहीं बचा सकी जान

शिवपुरी। आज शिवपुरी ने एक होनहार युवा खो दिया है। एक युवा को सडक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था। और वह बीते 20 दिन से जिंदगी की जंग लड रहा था और आज इस जंग में वह हार गया। आज इस युवा का पार्थिव शरीर शिवपुरी के बैराड में लाया गया है। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार हेंमत लखन पुत्र रामदयाल जाटव निवासी ग्राम गाजीगढ हाल निवासी गायत्री कॉलोनी वार्ड क्रमांक 9 बैराड होनहार छात्र था। बीते 21 मार्च को हेमंत श्योपुर में अपनी बाईक से जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक एक्टिवा के चालक ने होटल टीएमसी के सामने हेंमत में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हेमंत को उपचार के लिए जिला चिक्त्सिालय से ग्वालियर रैफर किया गया। जहां ग्वालियर के बिरला हॉस्पीटल में उसका उपचार किया गया।
परंतु वह बीते 20 दिन से कोमा में था। बताया गया है कि बिरला हॉस्पीटल में उसके परिजनों ने सामर्थ के अनुसार 8 से 10 लाख रूपए इलाज में खर्च कर दिए। परंतु उसके बाद भी उसे आराम नहीं मिला और पैसे भी खत्म हो गए। जिसके चलते उसे बीते 7 अप्रैल को ग्वालियर के यशोदा हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां उसे बैंटीलेटर पर रखा गया और बीती रात्रि वह जिंदगी की जंग हार गया।
बताया गया है कि हेंमत होनहार लडका था। वह लगातार एक के बाद टीचर, एक फोरेस्ट और उसके बाद कलेक्टर कार्यालय श्योपुर मे सांख्यिकी अनुविभाग में अन्वेषक के पद पर पदस्थ हो गया था। जिसके चलते वह श्योपुर में रहकर नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि उनका अभी मध्य प्रदेश लोक राज्यसेवा की प्रारंभिक परीक्षा में चयन हुआ तथा वे नौकरी के साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जिनका जुलाई 2023 पेपर भी था। हेमन्त के परिवार में विधवा वृद्ध माता और एक भाई और बहन हैं तथा उनकी माता ने उन्हें गरीबी के हालात में पढाकर काबिल बनाया था।
बताया गया है कि उनकी गंभीर हालात के दौरान उनके उपचार के लिए फंड एकत्रित करने के लिए शोसल मीडिया पर एक मुहिम भी चलाई गई थी। इस मुहिम के जरिए लोगों ने पैसे भी एकत्रित किए थे। परंतु यह मुहिम के साथ साथ लोगों ने इनके लिए दुआएं भी की थी परंतु यह दुआ और फंड एकत्रित होकर रह गया और वह जिंदगी की जंग हार गए।