घर में सो रहे युवक पर प्राण घातक हमला,मरणासन्न हालात में ग्वालियर रैफर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भडौता गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात घर में सो रहे एक युवक पर अज्ञात लोगों ने प्राणघातक हमला बोलकर उसे मरणासन्न हालत में छोड़ गए। सूचना के बाद परिजनों ने घायल को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।

कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुचे सत्यप्रकाश पुत्र राजेंद्र भार्गव निवासी भड़ोता ने बताया कि 10 अप्रैल की रात रविवार को उसका छोटा भाई राजेंद्र कुमार भार्गव कृषि कार्य से भडौता आया हुआ था और रात होने के कारण वह अपने पुस्तैनी मकान में रूक गया। रात में वह अपनी बाखर की पौर में सो रहा था। उसी समय कोई अज्ञात हमलावर ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह मरणासन्न स्थिति में आ गया।

सोमवार की सुबह राजेंद्र के पुत्र ने फोन लगाया लेकिन राजेंद्र का फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसकी जानकारी मुझे दी गई और भतीजे ने बताया कि पापा जी फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद हम सब लोग मिलकर भडौता पहुंचे। जहां दरबाजा खटखटाने के बाद भी दरबाजा नहीं खुला तो हम दीवाल लांघकर मकान के अंदर पहुंचे। जहां खटिया पर राजेंद्र खून से लथपथ पड़ा था। जिसकी जानकारी तुरंत ही भतीजे सत्यप्रकाश को दी, जो अपनी कार लेकर वहां आ गया और राजेंद्र को मरणासन्न हालत में कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए।

जहां से उसे मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया और मेडीकल कॉलेज से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर भेज दिया। जहां उसे अभी तक होश नहीं आया है। हमलावर लूट के उद्देेश्य से घर में घुसे थे। क्योंकि राजेंद्र का न ही मोबाइल मिला है और न ही उसके पास रखे पैसे। हालांकि यह ज्ञात नहीं हुआ है कि राजेंद्र के पास कितने पैसे थे। यह उसके होश में आने के बाद ही ज्ञात हो सकेगा। कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *