17 साल की नाबालिग के दो माह से नहीं आए पीरियड,मां ने पूछा तो बोली भाई के दोस्त ने RAPE किया है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास आई एक नाबालिग किशोरी ने अपने रेप के आरोपीयों पर राजीनामा का दबाब बनाने का आरोप लगाया है। किशोरी के परिजनों ने बताया कि इस रेप की जानकारी उन्हें उस समय मिली जब बेटी के दो माह तक पीरियड नहीं आए। जिसके चलते परिजनोे ने जब किशोरी से कारण पूछा तो किशोरी ने बताया कि उसके साथ भाई के दोस्त ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है।

जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास लुकवासा चौकी क्षेत्र के अटरूनी गांव के पास पहुंची एक 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि 7 फरवरी को पूरा परिवार गेंहू काटने गया था। उसका भाई स्कूल में पढने गया था और वह अपने घर पर अकेली थी। तभी उसके भाई के दोस्त राकेश का उसके नंबर पर फोन आया कि तुम्हारा भाई कहां है। तो किशोरी ने बताया कि भाई तो स्कूल गया है। वह घर पर अकेली थी। उसके बाद भाई के दोस्त ने फोन काट दिया और महज 10 मिनिट बाद वह उसके घर पर आ गया। और आरोपी ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।

उसके बाद आरोपी किशोरी को धमकाते हुए मौके से भाग गया। घटना के दो माह तक किशोरी ने यह बारदात किसी को नहीं बताई उसके बाद दो माह तक उसको मासिक धर्म नहीं आए और उसके पेट में दर्द होने लगा। तो वह उसे डॉक्टर के पास ले गई। जब डॉक्टर की दबा से उसे आराम नहीं मिला तो पीडिता ने पूूरी घटना मां को बताई। मां किशोरी को लेकर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु मामला दर्ज हो जाने के बाद आरोपी किशोरी के परिजनों पर राजीनामा का दबाव बना रहे है। इस मामले की शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने की बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *