पिछोर में फिर अज्ञात लोगों ने रातों रात लगाई अम्बेडकर की मूर्ति, मूर्ति लगाने का चलन थमने का नाम नही ले रहा

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में मूर्तियों के स्थापित करने का जो चलन प्रारंभ हुआ है वह थमने का नाम नही ले रहा,लगतार एक के बाद एक पिछोर के लगभग सभी चौराहों पर रातों रात कभी अंबेडकर जी की तो कभी अहिल्याबाई होलकर,कभी बिरसामुण्डा तो कभी कोई भी मूर्ति की यहां रातों रात स्थापना कर दी जाती है।
जानकारी के अनुसार आज पिछोर के बदरवास गांव में अज्ञात लोगों ने रातों रात भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित कर दी,जिसके चलते यहां समुदाय विशेष में तनातनी है हालात बन गए,अब यह मूर्ति रखी किसने है इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      