कोरोना के 2 साल बाद जिले में धूमधाम से बिराजित होंगी मां दुर्गा,ढोल नगाडे और डीजे के साथ पधार रही है मां

शिवपुरी। जिले में पिछले दो साल से कोरोना के चलते मां शारदीय नबरात्रि में मां की उपासना पर पहर लग गया था। अब दो साल बाद कोरोना से राहत के बाद इस साल पूरे धूमधाम से मां की आरधना प्रारंभ हो सकेगी। कल सोमबार से जिले भर में मां की आराधना के लिए भक्त उतावले है। जिसे लेकर भक्त पूरी तैयारी में है। कल सोमवार दुर्गा पूजा पंडालों में मां भगवती की उपासना शुरू हो जाएगी, जिसकी सभी तैयारी दुर्गा पांडालों सहित दुर्गा मंदिरों में कर ली गई है।

मां की मुर्तियों को ले जाने आज रविवार से ही ढोल.ताशे की धुन और माता के जयकारों के बीच पंडालों में मां भगवती की प्रतिमाएं आस्था के साथ ले जाई रही है। सोमवार की सुबह से ही मां दुर्गा की उपासना पंडालों सहित मंदिरों में शुरू हो जाएगी।

शिवपुरी जिले में मूर्ति कला का गढ़ बन चुका शहर के फिजिकल क्षेत्र में एक बार फिर रौनक लौटी है। यहां जिले भर के लोग अपने अपने पांडालों में माता की मूर्ति स्थापित करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार भी माता की मूर्तियों कई प्रकार की बनाई गई हैंए लेकिन भक्तों को ज्यादातर शेर पर सवार मां की प्रतिमा को लोग अपने पांडालों के लिए चुन रहे हैं। जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में माता की मूर्ति ले जाने का क्रम आज से ही शुरू हो चुका है। इसी के चलते पीजी कॉलेज मार्ग पर भारी भीड़ मौजूद है। सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है।

यह है शुभ मुर्हुत
शिवपुरी शहर के रहने वाले सुप्रसिद्ध पंडित पुरुषोत्तम जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष अश्वनी शुक्ल पक्ष प्रतिपदा सोमवार दिनांक 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ है। जो पूरे नौ दिन का है मध्य किसी तिथि का घट बड़ नहीं हुआ है 04 अक्टूबर 2022 मंगल वार को महानवमी है और विजयादशमी 05 अक्टूबर 2022 2022 बुधवार को है कलश स्थापना के लिए दिन भर का समय शुद्ध एवं प्रशस्त है शारदीय नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना कराना तथा देवी चरित्र का पाठ सुनना मनुष्य को सभी प्रकार के बाधाओं से मुक्त करते हुए धन.धन पुत्र आदि से संपन्न करते हुए विजय को प्रदान करता है ।अभिजीत मुहूर्त्त सभी शुभ कार्यो के लिए अति उत्तम होता है। जो मध्यान्ह 11 बजकर 36 से 12 बजकर 24 तक होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *