जनसुनवाई: सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला में दुकान लगाने के एवज में डेढ लाख रूपए मांग रहा है ठेकेदार

शिवपुरी। आज कलेक्टर के पास जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए एक दुकानदार ने सिदेश्वर मेला ग्राउण्ड में लगने बाले मेेले के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए है। दुकानदार का आरोप है कि उक्त ठेकेदार मेले में दुकान लगाने के एबज में उससे डेढ लाख रूपए की मांग कर रहा है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए दिलीप पुत्र महावीर प्रसाद जैन निवासी जवाहरकॉलोनी शिवपुरी ने बताया है कि वह सिद्देश्वर मेला में हर साल अपनी दुकान लगाता है। लेकिन इस वर्ष ठेकेदार भागचंद्र शिवहरे उसे दुकान लगाने की जगह नहीं दे रहा। पीडित ने बताया है कि वह हर बार दुकान लगाता है तो उसने ठेकेदार से दुकान लगाने का आग्रह किया तो वह उससे डेढ लाख रूपए की मांग कर रहा है। जिसपर से पीडित ने कलेक्टर से मेला में दुकान लगाने और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Advertisement