दुखद खबरः लंबी बीमारी के चलते प्रताप यादव की पत्नि का निधन ,शोक संवेदना

शिवपुरी। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है श्रीमती गुड़िया यादव पत्नी प्रताप यादव आकस्मिक निधन हो गया। वह बीते लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिसके चलते आज उन्होंने लंबी बीमारी के चलते जिंदगी की जंग हार गई। गुडिया यादव सरनाम सिंह यादव ;काका कि पुत्रवधू और प्रताप यादव की धर्मपत्नि है। उनके निधक की खबर से शहर में शोक की लहर दौड गई। अब उनकी अस्थि संचय सोमवार 10 अप्रैल को मुक्तिधाम की जाएगी।
Advertisement