बालिग होने में 13 दिन: मां बोली में बेटी की शादी के लिए लडका देखने गई,बेटी BF के साथ भाग गई,पुलिस बोली बेटी समझादार है प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है

पोहरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपनी ही बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए लडका देखने शिवपुरी आई थी। उसकी बेटी घर पर अकेली थी। तभी उसे गांव का ही युवक वहला फुसलाकर भगाकर ले गया। इस मामले में मां ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वह पोहरी के कटरा मोल्ले में रहती है। वह अपनी बेटी के रिश्ते के लिए लडका देखने शिवपुरी आई थी। उसकी बेटी घर पर अकेली थी। तभी कटरा मोहल्ले का ही सोनू जाटव उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले की शिकायत मां ने पुलिस अधीक्षक से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
ऐसे समझे मामला
एक महिला ने बताया है कि वह 5 अप्रैल को शिवपुरी में अपनी नाबालिग बेटी के लिए लडका देखने गई थी। तभी उसी के पडौस में रहने बाला सोनू जाटव बेटी को लेकर फरार हो गया। इस मामले में जानकारी जुटाई तो सामने आई कि उक्त महिला अपनी बेटी की शादी कही और करना चाहती है। बेटी समझदार है और वह महज 12 दिन बाद बालिग हो जाएगी। जिसके चलते वह बालिग होने के बाद अपने प्रेमी सोनू के साथ शादी करना चाहती है।
बताया जा रहा है कि इसी के चलते मां और बेटी दोनों थाने आए थे। बताया जा रहा है कि मां की इसी जिद के चलते बेटी मां के साथ जाने तैयार नहीं थी। साथ ही मां भी बेटी को लेकर जाने तैयार नहीं थी। वह बेटी की शादी अपने हिसाब से करना चाहती है। बताया तो यह भी गया है कि मां बेटी को किसी रिश्तेदार से पैसे लेकर शादी कराना चाहती है। मां ने उसे प्रेमी से भी 1 लाख रूपए की मांग की थी। जिसके चलते प्रेमी ने कहा कि वह ड्रायवर है पैसे कहा से देगा तो वह आरोप लगा रही है।
इनका कहना है।
यह मामला मेरे संज्ञान मे है। इस मामले में युवती की मां उसे अपने हिसाब से किसी रिश्तेदार को शादी करना चाहती है। जबकि किशोरी समझदार है वह बालिग होने के बाद अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। जिसके चलते मां उस दिन बेटी को ले जाने तैयार नही थी तो हमने उसे वन स्टाॅप सेंटर भेजने की बात कही थी। अब वह नाबालिग होने का फायदा उठाकर जबरन में युवक पर मामला दर्ज कराना चाहती है। जबकि लडकी उसी के सुपुर्द कर हमने भेजा है। फिर भी हम कल इस मामले की फिर से जांच कराएगे। जो भी सामने आएगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
मनीष यादव,एसडीओपी पोहरी