BREAKING NEWS: जमींनी विबाद के चलते कपिल धाकड को मारी गोली,मरणासन्न हालात में ग्वालियर रैफर

बैराड। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढदा गांव की है। जहां जमींनी विबाद को लेकर एक युवक पर गांव के ही आरोपीयों ने प्राणघातक हमला बोल दिया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कपिल पुत्र घनश्याम धाकड उम्र 26 साल निवासी बूढदा ने पुलिस को बताया है कि बीती रात्रि लगभग 11 बजे वह अपनी दुकान के बाहर शोच के लिए निकला था। तभी जमींन के पुराने विबाद को लेकर आरोपी बंटी धाकड उर्फ प्रदीप धाकड अपने 4 साथियों के साथ आया और उसने युवक को घेरकर उसमें कट्टे से गोली मार दी। उसके बाद आरोपीयों ने युवक पर लाठियों से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हादसे में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।

गोली युवक के दाहिने तरफ सीने में लगी है। जिससे युवक मरणासन्न हालत में है। इस मामले को लेकर गांव में विबाद के हालात निर्मित हो गए है। जिसे लेकर पुलिस ने गांव को छावनी बना दिया है। साथ ही इस मामले में आरोपी बंटी धाकड और उसके साथियों के खिलाफ धारा 307,147,148, भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *