शिवपुरी के युवक ने राजस्थान में धर्मशाला की छत से कूंदकर की आत्महत्या,शराब के नशे में धुत्त था युवक

शिवपुरी। आज शिवपुरी के एक युवक ने राजस्थान के अजमेर जिले में ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्यावर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेवाराम हंसराज धर्मशाला की छत से कूंदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का एक वीडियों भी शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। बताया गया है कि नरवर के बिलौनी गांव के रहने वाले एक युवक निहाल सिंह ने नशे में धुत्त होकर छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है।
जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक छत से छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। ब्यावर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जौधा ने बताया है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के साथ.साथ नशे में था। जिसे वहां मौजूद लोगों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह चिल्लाते हुए छत से कूंद गया।
युवक की मौत की जानकारी नरवर थाना पुलिस को दी गई। जिस पर नरवर पुलिस ने मृतक के परिजनों को ढूंढकर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी है जो कल रात में ही ब्यावर के लिए रवाना हो गए हैं और आज कुछ ही देर में वह ब्यावर पहुंच जाएंगे। जिन्हें पूरी फॉर्मेल्टी कराने के बाद शव सौंप दिया जाएगा।
ब्यावर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक निहाल सिंह पुत्र बद्रीप्रसाद उम्र 33 वर्ष सेवाराम हंसराज धर्मशाला की दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ा हुआ है और वह बार.बार नीचे कूंदने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए कहा, तो वह चिल्लाने लगा और लोगों को धर्मशाला के नीचे से हटाने का प्रयास करने के लिए पत्थर फेंकने लगा और इसी दौरान उसने एकाएक छत से छलांग लगा दी और वह जमीन पर आकर गिरा और बेहोश हो गया।

जिसे गंभीर हालात मेंं अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी श्री जोधा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के साथ.साथ नशे में था और नशे के कारण ही उसने चिल्लाते हुए छत से छलांग लगा दी।