अंडे के ठेले बाल बलवीर अपने परिवार के साथ कोलारस जा रहा था,एक्सीडेंट में 5 साल की इकलौते कृष्णा की मौत,पति पत्नि गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बडौदी से आ रही है। जहां आज एक एक्सीडेंट में एक परिवार का पांच साल का इकलौता चिराग बुझ गया। इस हादसे में पांच साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में पति पत्नि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने ग्वालियर रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बलवीर बाथम निवासी कोलारस हाल निवासी ठाकुर बाबा काॅलोनी रेलवे स्टेशन के पास शिवपुरी में किराए के मकान में रहकर बस स्टेंड पर अंडे का ठेला लगाता था। बीते रोज वह अपनी पत्नि और अपने 5 साल के बेटे कृष्णा बाथम के साथ बाईक से कोलारस जा रहे थे। तभी बडौदी के पास गोविंद हार्डवेयर की दुकान के सामने किसी अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार पत्नि,बेटे सहित बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जहां तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जहां 5 साल के कृष्णा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में पति पत्नि की भी हालात गंभीर बताई जा रही है। जहां दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *