दंबग PDS माफिया आदिवासियों के अंगूठा लगवाकर हर माह राशन गप कर जाता है,कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर आए आदिवासीयों ने अपनी पीडीएस दुकान के संचालक पर गरीबों के हक के राशन को डकारने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित आदिवासीयों ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच कराकर दुकान के सेल्समेन को बदलने का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर को शिकायत करते हुए टोडा बैराड से आए आदिवासीयों ने बताया है कि उसने गांव में पीडीएस की दुकान दामोदर धाकड संचालित करता है। एक दर्जन से अधिक आए आदिवासीयों ने बताया है कि पीडीएस माफिया तीन माह में एक बार राशन देता है और अंगूठा लगाकर हर माह राशन निकाल लेता है। पीडित महिलाओं ने बताया है कि उक्त कंट्रोल संचालक दबंग है और वह आए दिन धमकाता रहता है कि जो करना है कर लो वह राशन नहीं देगा। इस मामले की शिकायत पर कलेक्टर के जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *