मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर एक प्रधानाध्यापक एवं 6 प्राथमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

शिवपुरी। आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र महिलाओं को योजना से लाभांवित किए जाने हेतु आवेदन जमा करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है। उक्त कार्य में लापरवाही बतरने पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा एक प्रधानाध्यापक एवं 6 प्राथमिक शिक्षक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

जारी नोटिस की कार्यवाही शा प्रा विद्यालय देवरी के प्रधानाध्यापक प्रकाशचन्द्र जाटव, शा प्रा विद्यालय खैरोदा के प्रा शि किशनलाल रजक, शा प्रा विद्यालय देवरा के प्रा शि द्वारका प्रसाद शर्माए शा प्रा विद्यालय देवराचक्क के प्रा शि ब्रजेश सिंह यादव, शा प्रा विद्यालय के प्रा शि लल्लूराम, शा प्राण्विद्यालय के प्रा शि प्रान सिंह यादव,शा प्रा विद्यालय के प्रा शि विनोद कुमार शर्मा के विरूद्ध की गई है। इसके साथ ही योजना अंतर्गत प्रगति तत्काल तीव्रगति से कराए जाने के निर्देश दिए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *