अज्ञात कारणों के चलते 26 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड पिता ने खुलवाई थी मोबाइल की दुकान जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर क्षेत्र में एक 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने मौत को किन कारणों के चलते गले लगाया कारण अज्ञात बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र के सरस्वती विद्यापीठ स्कूल के पीछे जाटव मोहल्ले में आज सुबह आर्यन खन्ना घर से टहलने के लिए निकला था। जब वापस लौटा तो उसने अपने भाई के कमरे में खिड़की से देखा तो उसे बड़े भाई प्रशांत खन्ना उम्र 26 साल का शव फांसी का फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया था। आर्यन ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दी है।

मृतक प्रशांत खन्ना के पिता फेरन खन्ना ने बताया की हाल ही में प्रशांत को उन्होंने कोलारस कस्बे में मोबाइल की दुकान खुलबाई थी प्रशांत खुशी-खुशी हर रोज मोबाइल की दुकान पर जाता था। प्रशांत का किसी से झगड़ा भी नहीं था। प्रशांत ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया उन्हें इस बात का पता नहीं है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि प्रशांत के शव के पास सुसाइड नोट भी नहीं मिला प्रशांत के मोबाइल को जप्त कर मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *