मोदी और अडानी 20 हजार करोड का हिसाब बताने से क्यों घबरा रहे है, भाजपा ने जो गड्डा खोदा है वह खुद गिरकर खत्म होगीः आफाक अंसारी

पोहरी। जिले के पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कन्ग्रेस कार्यालय पर पदाधिकारियो की मौजूदगी में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें कन्ग्रेस कार्यालय के निर्देश पर आगामी जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा की गई।
बता दे कि प्रेसवार्ता के दौरानं ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी ने बताया की 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कन्ग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह कार्य्रकम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर गाव.गाव पहुचेंगे ओर बर्तमान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगो को अवगत कराएंगे।

प्रेसवार्ता के दौरानं प्रदेश सचिव एमपी काँग्रेस बॉबी राजा परिहार ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही सरकार हो गयी है। देश मे अगर कोई सवाल पूछता है तो उसकी सदस्यता रद्द करा दी जाती है। बही किसानों की बात की जाती है तो उसे सदन से निष्काषित कर दिया जाता है। इस लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह गाव.गाव जाकर चलाया जाएगा और आमजन से रूबरू होकर उन्हें सरकार की नीतियों से अवगत कराया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरानं किशन सिह तोमर पीसीसी डेलीगेट,आफाक अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी, अंकित राजे ब्लॉक उपाध्यक्ष, प्रधुम्न वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्षए बॉबी राजा परिहार प्रदेश सचिव एमपी कांग्रेस, वीरेंद्र कुशवाह बंटी, मोहनसिंह यादव जिला महासचिव,मुरारी धाकड़ बेशी, अमित धाकड़ उपाध्यक्ष शिवपुरी विधानसभा, घनश्याम ओझा उपस्थिति रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *