17 साल की वैष्णवी की हार्ट अटैक से मौत,बचपन से दिल में छेद था,1 साल बाद ऑपरेशन होना था

शिवपुरी। खबर शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक 17 साल की किशोरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया गया है कि पैदा होते से ही युवती के दिल में छेद था। जिसके चलते उसे दिल्ली के एम्स हाॅस्पीटल में दिखाया था। जहां मासूम को 18 साल पूर्ण हो जाने पर आॅपरेशन की सलाह दी थी। परंतु आज उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि बैष्णबी अग्रवाल पुत्री प्रबीण अग्रवाल उम्र 17 साल निवासी पुरानी शिवपुरी को बचपन से ही हार्ट में परेशानी थी। जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे एम्स में दिखाया था। जहां डाॅक्टरों ने उसे 18 साल पूर्ण होने पर हार्ट की सर्जरी की सलाह दी थी। जिसके चलते परिजन उसके 18 साल के होने का इंतजार करते रहे। बताया गया है कि उसके पिता कूलर पंखा रिपेयरिंग का काम करते है। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा। अब परिवार में उनका इकलौता बेटा रह गया है।