प्रह्लाद भारती ने किया मां ज्वालादेवी के खटका मेले का शुभारंभ

पोहरी। जिले के पोहरी विधानसभा के ग्राम खटका में माँ ज्‍वालादेवी के भव्‍य मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक व उपाध्‍यक्ष मण्प्र पाठ्य पुस्‍तक निगम राज्‍यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने फीता काटकर कियाए मेला 31 मार्च 2023 से 4 अप्रैल 2023 तक चलेगा। मेले में भजन, कीर्तन, लीलागोठ कन्‍हैया एवं देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है मेले में दो दिन दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा भव्‍य एवं विराट दंगल की कुश्‍ती की ईनाम 21000ध्. रू से पुरूस्‍कृत किया जायेगा।

जिसमें दूर दराज के पहलवान, दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब आदि स्‍थानों के पहलवानों को कमेटी की तरफ से आमंत्रित किया गया है एवं नाल उठाने का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 102 किलो वजन के नाल उठाने वाले पहलवान को 5100 रू से पुरूस्‍कृत किया जायेगा। जिसको देखने के लिए लोग दूर दराज से लोग पहुँचते है। श्री भारती जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारतीय संस्कृति को सहेजने के अलावा समाज के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

इस मौके पर कमेटी के अध्‍यक्ष के कल्‍याण सिंह यादव,सोवरन धाकड़ सरपंच ग्राम पंचायत खटका, अमरसिंह धाकड़ सरपंच पटेवरी, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष शिवकुमार धाकड़, डॉ मंगलसिंह धाकड़, पिट्टू राम मोगिया,जयप्रकाश चौधरी, पवन धाकड़ आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *